लखनऊ एकता मंच की पहली मुहीम को मिली आपलोगों की दुआओं और साथ से कामयाबी ----------------------------------------------------------...
लखनऊ एकता मंच की पहली मुहीम को मिली आपलोगों की दुआओं और साथ से कामयाबी
----------------------------------------------------------------------------------------
लखनऊ की ऐतिहासिक शिया जामा मस्जिद जिसकी एक मीनार 18 जून 2018 को आई तेज़ आँधी की वजह से गिर गई थी जिसके लिए लखनऊ एकता मंच ने सबसे पहले आवाज़ बुलंद की और हुसैनाबाद ट्रस्ट के ओ.एस.डी. जनाब नासिर नक़वी से मिलकर अपना विरोध दर्ज करवाया था जिस पर जनाब नासिर नक़वी साहब ने एक महीने के अंदर मस्जिद की मीनार की मरम्मत का वादा किया और आज अपने किये हुए वादे को वक़्त से पहले शुरू करा दिया जिसके लिए हम नासिर नक़वी साहब एस.डी.एम. साहब के शुक्रगुज़ार हैं और खास कर आप तमाम लोगों के जिन्होंने इस मुहीम में अपना साथ दिया क्यू की आप लोगो के सहयोग और साथ की वजह से ही आज इतनी जल्दी मस्जिद का काम शुरू हो गया I
शाहकार ज़ैदी
अध्यक्ष
लखनऊ एकता मंच
933536031



COMMENTS